दिल छू जाएगा MD Desi Rockstar का नया गाना ‘बाबू मेरे’, पिता को समर्पित किया गीत

MD Desi rockstar releases his new song Babu: हरियाणवी संगीत जगत में और हरियाणवी फैंस के बीच एमडी देसी रॉकस्टार का नाम अनजाना नहीं है। युवा सिंगर ने अपने गानों से अलग पहचान बना ली है और अच्छी खासी लोकप्रियता पाई है। दुनाली, जय बाबा की और देसी देसी जैसे गानों ने उन्होंने अपने फैंस को खूब झुमाया है लेकिन अब उनका नया गाना फैंस को भावुक कर रहा है।

जाने माने हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार इन दिनों चर्चा में हैं। उनका नया गाना बाबू मेरे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना 10 सितंबर को रिलीज हुआ है। एमडी का यह गाना उनके पिता को समर्पित है जिनका कुछ समय पहले ही निधन हो गया है। गाने में एमडी अपने पिता को याद करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं। उनके चाहने वाले कमेंट कर ढांढस बंंधा रहे हैं।

इस गाने के बोल दीप लाथ (Deep Lath) और मोहित हीर (Mohit Heer) ने लिखे हैं जबकि एमडी देसी रॉकस्टार खुद इस गाने में नजर आए हैं। एमडी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड करते हुए लिखा है- मेरे बाबू की और मेरी ज़िंदगी की सब सच्चाई है इस गाने में।

यहां देखें एमडी देसी रॉकस्टार का नया गाना-