Haryanvi song: हरियाणवी गाने बलमा के लाड ने मचाई धूम, रवीना बिश्नोई की अदाओं ने बनाया दीवाना

Haryanvi song Balma Ke Laad : एक तरफ यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके वीडियोज को टक्कर दे रहा है हरियाणवी गाना बलमा के लाड। यह गाना कुछ ही घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और इसे अब तक हजारों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को मोहिता शर्मा और सुशीला ठक्कर ने आवाज दी है। दोनों की आवाज में ऐसी कशिश है कि सुनने वाले दीवाने हो जाते हैं। वहीं यह गाना रवीना बिश्नोई पर फिल्माया गया है। रवीना की अदाएं काफी दिलकश और कातिलाना हैं। इस गाने के बोल सुमित बालंबिया के हैं और इसका संगीत सिंगर मोहित शर्मा ने ही दिया है। यह गाना एक शादी की रस्मों के बीच फिल्माया गया है।