Haryanvi song Teri Gelya Jina ha release: जानी मानी हरियाणवी डांसर अंजलि राघव इन दिनों सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं। एक समय जैसी लोकप्रियता सपना को मिली थी, आज वैसी ही अंजलि को मिल रही है।
Haryanvi song Teri Gelya Jina ha release: जानी मानी हरियाणवी डांसर अंजलि राघव इन दिनों सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं। एक समय जैसी लोकप्रियता सपना को मिली थी, आज वैसी ही अंजलि को मिल रही है। अंजलि राघव के हरियाणवी गाने आए दिन यूट्यूब पर धूम मचाते हैं और फैंस उनके नए गानों का इंतजार करते हैं। इसी बीच अंजलि का नया हरियाणवी गाना ‘तेरी गल जीना है’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अंजलि राघव का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। वह पहले पूल में मस्ती करती नजर आती हैं और फिर रेड आउटफिट में हुस्न का जलवा दिखाती नजर आती हैं।