Haryanvi song Lal Daman release: यूट्यूब पर एक तरफ सपना चौधरी का गाना कामिनी धूम मचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणवी गाना लाल दमन छाया हुआ है।
Haryanvi song Lal Daman release: यूट्यूब पर एक तरफ सपना चौधरी का गाना कामिनी धूम मचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणवी गाना लाल दमन छाया हुआ है। 28 जुलाई को ये गाना रिलीज हुआ है और अब तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को डाली शर्मा ने आवाज दी है। इस गाने को रौनक राउत और दिव्या जांगिड पर फिल्माया गया है। गानग में दिव्या जांगिड की अदाएं काफी दिलकश नजर आ रही हैं। फैंस उनके अंदाज की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं डाली शर्मा की आवाज भी फैंस को दीवाना बना रही है।