मुंबई। सपना चौधरी एक बार फिर अपने सॉन्ग से लोगों के दिल धड़काने को तैयार है। इस बार सपना की फरमाईश भी कुछ खास है।
जी हां, हरियाणवी गानें से अपनी पहचान बनाने वाली सपना एक बार फिर धमाका लेकर आई है और इस बार गानें में वे अपनी पति से फरमाईश कर रही है। सपना की फरमाईश भी कुछ खास है वे पति की ‘फटफटिया’ पर बैठकर मेला देखने जाना चाहती है।
किसी भी शादी समारोह या पार्टी में हरियाणवी गानों का अलग ही क्रेज होता है और इसकी धुन पर लोग थिरकने को मजबूर होते है। इस बार फिर सपना का यह नया सॉन्ग आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।
गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। और कुछ ही समय में इसे कई लाख लाइक्स मिल चुके है और लोगों की जुंबा पर यह गाना चढ़ सा गया है। वैसे तो सपना चौधरी और केडी के गाने को लोग काफी पसंद करते ही हैं। इस नए हरियाणवी गाने को सपना चौधरी और केडी पर फिल्माया गया है और गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है। बता दें कि इस गाने में सपना ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी सुंदर लग रही है।
वीडियो में सपना का अंदाज मजेदार और निराला दिख रहा है।
आप भी देखिए सपना चौधरी का ये Latest Haryanvi Song –