New Haryanvi Song: हरियाणवी सिंगर एनडी कुंडू ( Ndee Kundu) और केडी ( Desi rock KD) का नया गाना “DAY 1” वाइट हिल धाकड चैनल पर रविवार को रिलीज हुआ। हरियाणवी कलाकार का गाना आते ही फैंस के बीच छा गया। गाने को लगातार इतने हिट मिल रहे हैं कि यह गाना यूट्यूब पर 8 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को दोस्ती और भाईचारे पर बनाया गया है। एनडी कुंडू और केडी की जोड़ी को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं गाना रिलीज होते ही डीजे पर छा गया। इस गाने को एनडी कुंडू ने गाया है साथ ही केडी ने इसे म्यूजिक दिया है। लोकेशन की बात करें तो यह लेटेस्ट ट्रैक हरियाणा के गांव की गलियों में शूट हुआ है जहां दोस्ती और भाईचारे को दिखाया गया है। हरियाणवी गानों के चहेते जानते होंगे कि एंडी कुंडू हरियाणा के बेहतरीन गायकों की लिस्ट में आते हैं उनके साथ KD को हरियाणा का रैपर कहा जाता है। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना तो अभी सुने गाना Day 1, यहां देखें विडियो