Sapna Choudhary New Haryanvi Song: र‍िलीज हुआ सपना चौधरी का नया गाना ‘मटक-मटक’, यूट्यूब पर छाया वीडियो

Haryanavi 2022 Matak Matak: सपना चौधरी का नया गाना ‘मटक-मटक’ यूट्यूब पर र‍िलीज के साथ ही धूम मचा रहा है। केवल 48 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को 73 लाख से भी ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं…

Sapna Choudhary new haryanvi song Matak Matak: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना ‘मटक-मटक’ यूट्यूब पर र‍िलीज के साथ ही धूम मचा रहा है। केवल 48 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को 73 लाख से भी ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। गाने में सपना चौधरी अपने चिरपरिचित अंदाज यानि सूट-सलवार में नजर आ रही हैं। गाने में सपना चौधरी के ठुमके भी नजर आ रहे हैं और फैंस को घायल कर रहे हैं। यह गाना सपना चौधरी के साथ-साथ खेसारी लाल यादव पर फ‍िल्‍माया गया है। गाने में खेसारी और सपना चौधरी का जबरदस्त रोमांटिक डांस देख फैंस रोमांचित हो उठे हैं।  इस गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है जबकि इसके बोल आमीन बरोडी के हैं। गाने ऐसा डांस नंबर है कि पार्टी में किसी के पैर थिरकने को मजबूर हो जाएं।